अनंत सिंह जेल से बाहर
Bharat varta desk
बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह शुक्रवार सुबह पांच बजे पटना के बेऊर जेल से रिहा होकर बाहर निकले। उन्होंने कहा कि जेल से बाहर निकल कर बहुत बढ़िया लग रहा है। धे अपने पैतृक गांव लदमा के लिए रवाना हो गए। अनंत सिंह को बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते एके 47 मामले में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।
निचली अदालत ने सुनाई थी 10 साल की सजा
पटना हाईकोर्ट ने बाढ़ के गांव नदवां के उनके घर में मिले एके-47, कारतूस और 2 ग्रेनेड मिलने के मामले में रिहा किया है। अनंत सिंह पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला चल रहा था, जिसमें पटना की एक अदालत ने उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई थी।