
पटना : पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में मंगलवार को केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य पूर्वी क्षेत्र, पटना की ओर से “भूजल विकास एवं प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय टायर-III प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमि जल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, रायपुर के तत्वाधान में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, म.पू. क्षेत्र, पटना के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला, जल जीवन मिशन एवं पीएचईडी बिहार के संयुक्त निदेशक डेविड चतुर्वेदी, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद नाजिम, पटना कॉलेज के प्राचार्य एवं भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार सिन्हा, तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबजानी सरकार घोष उपस्थित रहे और उन्होंने विषय पर अपने विचार साझा किए।
प्रशिक्षण सत्र में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के विशेषज्ञों ने विभिन्न तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किए। साथ ही भू-भौतिकी एवं मृदा इनफिल्ट्रेशन टेस्ट का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया और प्रतिभागियों को डेटा संग्रहण की विधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय एवं पटना कॉलेज के शिक्षकगण, शोधार्थी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतिभागियों से भूजल दोहन से सम्बंधित सर्वेक्षण प्रश्नावली भरवाई गई तथा उनसे प्राप्त फीडबैक भी संकलित किया गया।
समापन सत्र में राजीव रंजन शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए और प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया।
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदल गया है. अब इसे ‘सेवा तीर्थ’ के… Read More
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर साहित्य, संस्कृति और… Read More
Bharat varta Desk गया के विधायक प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। … Read More
Bharat varta Desk बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश… Read More
-रायबरेली रेल कोच कारखाना के जीएम ने पूर्व रेलवे के इतिहास की दी महत्वपूर्ण जानकारी-हावड़ा… Read More
पटना। बिहार की ऐतिहासिक और साहित्यिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य… Read More