दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने सेंट जेवियर्स स्कूल, साहिबगंज को दिया अवार्ड
Bharat Varta Desk: दिल्ली स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय आयुष्मान सम्मेलन में सेंट जेवियर्स स्कूल, साहिबगंज को सम्मानित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय आयुष्मान न्यास की ओर से हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और विधि मंत्री एसपी बघेल ने स्कूल को आयुष्मान अवार्ड प्रदान करते हुए कहा कि झारखंड के सुदूर इलाके में इस स्कूल ने कमजोर समाज के बीच शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जनजातीय इलाके में पाई जाने वाली औषधियां और औषधि पौधे रोगों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति को संरक्षित संवर्धित और विकसित कर दी पर केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है।
स्कूल की ओर से यह अवार्ड पूर्ववर्ती छात्र और दिल्ली के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्यम सुंदरम ने प्राप्त किया। झारखंड के साहिबगंज जिले में स्थित स्कूल के प्राचार्य हिलेरी डिसूजा को यह अवार्ड साहिबगंज में सौंपा जाएगा।
राष्ट्रीय आयुष्मान न्यास के संस्थापक और विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ विपिन कुमार ने कहां कि स्वदेशी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास प्रशंसनीय है। 2 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़, एम्स और दूसरे कई चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों ने संबोधित किया।