RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू, सरकार्यवाह पद के लिए होगा बड़ा फैसला
Bharat Varta Desk: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू हो गई है, ये बैठक शुक्रवार और शनिवार दो दिन तक चलेगी। यह बैठक बंगलूरू के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रतिनिधि सभा में पारित होने वाले सभी प्रस्तावों पर चर्चा होने वाली है और इसके अलावा पिछले एक साल में सभी प्रांतों में किए गए कार्यों पर चर्चा होगी।
आरएसएस के इतिहास में यह बैठक पहली बार नागपुर के बाहर हो रही है और इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि 20 मार्च को नंबर दो यानी सरकार्यवाह का भी चुनाव होना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी सरकार्यवाहक भैय्याजी जोशी रहेंगे या उनकी जगह कोई लेगा।