Bharat Varta Desk : चक्रवाती तूफान यास ने सबसे ज्यादा तबाही उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में मचायी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं नुकसान का जायजा लेने के लिए आज इन दोनों राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ तूफान यास के कारण हुए नुकसान की समीक्षा बैठक भी की। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने तैयारियों के विभिन्न पहलुओं, नुकसान के आंकलन और संबंधित मामलों पर विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में तूफान प्रभावित इलाकों के लिए आर्थिक सहायता मांगी है। समीक्षा बैठक में राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रताप षडंगी, मुख्य सचिव सुरेश महापात्र, विशेष राहत कमिशनर प्रदीप जेना, पुलिस महानिदेशक अभय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद राज्य के विशेष राहत कमिशनर प्रदीप जेना ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा बैठक में तूफान प्रभावित इलाकों के लिए आर्थिक सहायता मांगी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उस आधुनिक तकनीक की भी मांग की गई जिसमें तूफान के बावजूद बिजली व्यवस्था प्रभावित नहीं होती। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के सामने जमीन के भीतर बिजली की केबल बिछाने, अन्य आधुनिक तकनीक से बिजली व्यवस्था करने और तटों की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि तूफान के दौरान भारी ज्वार आने के कारण तटीय इलाकों को भारी नुकसान हो रहा है। इसे ध्यान में रख कर कोस्टल स्टार्म सर्ज प्रोटेक्शन के लिए अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक ने कृषि क्षेत्र को हुए नुकसान के लिए फिलहाल कुछ नहीं मांगा है क्योंकि इसे ओडिशा सरकार मैनेज कर लेगी। उन्होंने कहा कि आगामी सात दिनों के अंदर नुकसान का जायजा लेकर राज्य सरकार केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजेगी। उन्होंने कहा कि तूफान के हालातों पर एक 8 मिनट का वीडियो प्रधानमंत्री को दिखाया गया। तूफान प्रभावित इलाकों के चित्र पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाए गए।समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तूफान यास के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बीजू पटनायक हवाई अड्डे से हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चक्रवात यास के प्रभाव को लेकर बैठक करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय के साथ शुक्रवार को दक्षिण और उत्तर 24 परगना के प्रभावित स्थानों का भी दौरा करने वाली हैं, वो दो प्रशासनिक बैठकें आयोजित करने के बाद दोपहर में कलाईकुंडा पहुंचेंगी। दूसरी ओर राज्यपाल जगदीप धनखड़ शुक्रवार को कलाईकुंडा में प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।
Bharat varta Desk भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को… Read More
Bharat varta Deskभागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को उम्मीदवार… Read More
Bharatt varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की… Read More
Bharat varta Desk टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में… Read More
Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More
Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More