
पटना : महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस ने एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में थाना स्तर पर विशेष टीम “अभया ब्रिगेड” का गठन करने का आदेश जारी किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और अपराधों की रोकथाम करना है।
प्रत्येक अभया ब्रिगेड में एक महिला पुलिस अधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा, जबकि टीम में तीन अन्य कर्मी होंगे, जिनमें एक महिला सिपाही और दो पुरुष सिपाही शामिल रहेंगे। टीम की बेहतर कार्यक्षमता के लिए उन्हें स्कूटी या वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
हॉट स्पॉट पर रहेगी विशेष नजर
अभया ब्रिगेड स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग संस्थानों के आसपास और आने-जाने वाले रास्तों पर सक्रिय रहेगी। इसके अलावा शहर के चौराहों, बाजारों, मॉल, धार्मिक स्थलों, पार्कों और रेलवे स्टेशनों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को भी हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी।
सादे कपड़ों में भी रहेगी तैनाती
टीम के सदस्य वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे। छेड़छाड़ करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई आरोपी बार-बार अपराध में शामिल पाया गया तो उसका नाम ‘एव टीज़र’ के रूप में गुंडा पंजी में दर्ज किया जाएगा।
नाबालिगों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था
यदि किसी नाबालिग को छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा जाता है, तो पहले उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी। बार-बार अपराध में लिप्त पाए जाने पर उसका सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट (SIR) तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड को सौंपा जाएगा।
स्कूल-कॉलेजों से होगा सीधा संवाद
अभया ब्रिगेड स्कूलों, कॉलेजों, महिला छात्रावासों और कोचिंग संस्थानों के प्राचार्यों, शिक्षकों और संचालकों से सीधे संवाद करेगी। छात्राओं को डायल-112 जैसी आपात सहायता सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
रोजाना ब्रीफिंग और मासिक रिपोर्ट
हर दिन अभियान पर निकलने से पहले टीम की थाने में ब्रीफिंग की जाएगी। ब्रिगेड की कार्रवाई की समीक्षा अनुमंडल और जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। प्रत्येक माह की 15 तारीख से पहले इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी जाएगी।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Oplus_131072 Read More
पटना से वैद्या बुलाई दा, कोयल बिना बगिया ना शोभे राजा सोनपुर : हरिहर क्षेत्र… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदल गया है. अब इसे ‘सेवा तीर्थ’ के… Read More
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर साहित्य, संस्कृति और… Read More
Bharat varta Desk गया के विधायक प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। … Read More
Bharat varta Desk बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश… Read More