NewsNLive Desk: बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को सिद्ध करेंगे। उन्होंने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जब नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर लगाई, उससे थोड़ी देर पहले ही नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव नतीजों को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। ये प्रतिक्रिया नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “जनता मालिक है। उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।”
पीएम मोदी का बयान अहम क्यों?
दरअसल, चुनाव से पहले भाजपा की तरफ से ये साफ कर दिया था कि चुनाव नतीजें कुछ भी हों, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने तो यहां तक कह दिया था कि चाहे भाजपा की सीटें अधिक आएं लेकिन नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे।
लेकिन जब बिहार चुनाव के नतीजे आए तो मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि जदयू से अधिक सीटें भाजपा को आई है। कुल मिलाकर किसी के मन में कोई सवाल न रह जाए, पीएम मोदी ने अपने बयान से ये संदेश दे दिया कि मुख्यमंत्री का पद नीतीश कुमार ही संभालेंगे।
न्यूज़ एन लाइव की खबर सही साबित
न्यूज़ एन लाइव ने भाजपा के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दिन में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि भाजपा के अंदर नीतीश कुमार के नाम पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नीतीश कुमार ने हरी झण्डी दे रखा है। यह भाजपा के लिए भी शाख की बात है, क्योंकि शीर्ष नेतृत्व द्वारा पूर्व ही यह वादा किया जा चुका है कि बहुमत आने पर हर परिस्थिति में एनडीए से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व या प्रधानमंत्री मोदी खुद इस बात की घोषणा करेंगे, जिससे पार्टी और शीर्ष नेतृत्व की विश्वसनीयता और अधिक बढ़ेगी। इस खबर मुहर लग गई।
https://www.newsnlive.com/no-confusion-नीतीश-कुमार-ही-बनेंगे-मु/
Bharat varta Desk भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को… Read More
Bharat varta Deskभागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ललन कुमार को उम्मीदवार… Read More
Bharatt varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की… Read More
Bharat varta Desk टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में… Read More
Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More
Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More