मेधा के छात्राओं का मोनजीनिस में इंडस्ट्री विजिट
पटना : मेधा और लून्स के सहयोग से मेधा के छात्राओं का इंडस्ट्री विजिट मोनजीनिस में कराया गया। मोनजीनिस एक बेकरी मैनुफेक्चरिंग ब्रांड है। इस विजिट के दौरान मेधा के छात्राओं को केक बनाने की विधि को दिखाया गया कि किस प्रकार केक और बाकी बेकरी के प्रोडक्ट को बनाया जाता है। लून्स से मीनाक्षी इस इंडस्ट्री विजिट को लीड कर रही थीं उन्होंने बच्चों को बताया कि किस तरीके से मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी में काम किया जाता है साथ ही साथ बच्चो के हांथो से भी केक को बनवाया गया, बच्चों की रूचि इस इंडस्ट्री विजिट में काफी दिखी सबने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और उन्होंने केक बनाएं। मोनजीनिस के ऑपरेशन हेड रंजन कुमार ने बच्चों को मार्केटिंग के बारे में, प्रोडक्ट कैसे सप्लाई होता है और किस तरीके से केक को बनाया जाता है इन सभी पहलुओं को बड़ी ही बारीकियों से समझाया। यह विजिट पूरे 2 घण्टे तक चला जहां बच्चों ने बहुत कुछ सीखा, अंत मे रंजन कुमार ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया। कार्यक्रम में लून्स संगठन से मीनाक्षी, मोनजीनिस से रंजन कुमार, सोनल, नेहा और मेधा से कीर्ति मौजूद रहें।