Bharat Varta Desk : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक से बुधवार सुबह से ही पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है।
ईडी ने मलिक से आज छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। ईडी सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी मलिक से भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से जुड़े कथित जमीन सौदे को लेकर जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे, जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। घर पर पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी दफ्तर ले गए, जहां सुबह 8:30 बजे से उनसे पूछताछ की जा रही थी।
ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था। इसी मामले में अब उनसे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। ईडी के अधिकारी उनसे एक प्रॉपर्टी में अंडरवर्ल्ड के लिंक होने के मामले की जांच करना चाहते थे।
ईडी को शक है कि नवाब मलिक की एक जमीन में अंडरवर्ल्ड के लोग भी जुड़े हो सकते हैं। अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था। जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई।
केंद्रीय एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से ही जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी।
Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए भाजपा ने… Read More
Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More
Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More
Bharat varta Desk प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची… Read More
Bharat varta Desk सारंडा में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी घोषित करने के मामले में झारखंड सरकार… Read More