राज्य विशेष

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा

Report by : Dr. Rishikesh

रांची : ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान सभी जिलों के डीडीसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जुड़े थे। बैठक में मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की मनरेगा आयुक्त द्वारा जिलावार विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अपेक्षाकृत कम प्रगति करने वाले जिलों के डीडीसी को मनरेगा आयुक्त ने कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया।

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन/स्वीकृति की विस्तार से जानकारी ली। मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अबतक जिले में कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध किये गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी गयी। जिले में पौधारोपण के लिए पौधा की आपूर्ति व वर्तमान में कार्य प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी डीडीसी को निर्देश दिया गया कि अभी वर्षा का मौसम पौधारोपण के लिए अनुकूल है। इसलिए प्रखंडवार/ पंचायतवार पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मनरेगा आयुक्त ने रिजेक्टेड टांजेक्सन,पीएफएमएस के द्वारा मनरेगा श्रमिको के रिजेक्टेड खाता अविलंब सुधार करने,शतप्रतिशत योजना का जिओ टेंगिंग करने एवं लक्ष्य के अनरूप गांव में योजना संचालित कर मानव सृजन करने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने जितने भी अपूर्ण योजनाऐं से उसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने को लेकर निर्देशित किया। रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन को लेकर भी मनरेगा आयुक्त ने सभी डीडीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करना हमारी प्राथमिकता : मनीष रंजन

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन द्वारा विभिन्न योजनाओं के सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किये जा रहे सभी कार्यों का धरातल पर उचित अनुश्रवण/पर्यवेक्षण आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सभी एक्टिव साईट व मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण करने हेतु निदेशित किया। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिए गए।

Dr Rishikesh

Editor - Bharat Varta (National Monthly Magazine & Web Media Network)

Recent Posts

कल्याणपुर में मनेगी देश की अनोखी दिवाली, 11 लाख दीये जलेंगे, 200 ड्रोन उड़ेंगे

Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More

7 hours ago

बिहार चुनाव से पहले RJD की परेशानी बढ़ी, IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More

1 day ago

2 साल बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन जेल से बाहर

Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More

4 days ago

सारंडा सैंक्चुअरी मामले में सुप्रीम कोर्ट से झारखंड सरकार को राहत

Bharat varta Desk सारंडा में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी घोषित करने के मामले में झारखंड सरकार… Read More

6 days ago