ICMR की चेतावनी-अगस्त के अंत तक आ सकती है तीसरी लहर
Bharat varta desk:
कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह शांत ही नहीं पड़ी है कि लोग तीसरी लहर की आहट से सशंकित हैं। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि आईसीएमआर ने लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। आईसीएमआर ने आशंका जताई है कि देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ सकती है। उसने यह भी कहा है कि तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह विध्वंसकारी नहीं हो सकती है।
आईसीएमआर ने लोगों को इससे बचने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी है।ICMR के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने कहा कि तीसरी लहर को रोकने के लिए सुपर स्प्रेडर घटनाओं को रोकना होगा। इसके पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देश को कोरोनावायरस की स्थिति लहर के खतरों से आगाह किया है।