गृह मंत्री अमित शाह आज विंध्याचल कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास
मिर्जापुर, भारत वार्ता संवाददाता : गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मिर्जापुर का दौरा करेंगे। उनके साथ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। इस दौरान अमित शाह मिर्जापुर के प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने भी जाएंगे। शाह यहां काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर विंध्याचल कॉरिडोर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
गौरतलब है कि हर दिन हज़ारों लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आते हैं। मान्यता है कि वाराणसी में विश्वनाथ महादेव की पूजा के बाद मिर्ज़ापुर में भगवती की पूजा बिना तीर्थ यात्रा अधूरी रहती है। आने वाले दो-तीन महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं।
पूजा पाठ के लिए लगातार आते रहे हैं अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह विंध्याचल कॉरिडोर के निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे। अमित शाह यहां पूजा पाठ के लिए लगातार आते रहते हैं। बता दें कि अमित शाह के दौरे से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मिर्ज़ापुर आकर काम काज का निरीक्षण किया था।
चुनाव में फायदा उठा सकती है बीजेपी
मिर्जापुर में बन रहा विंध्याचल कॉरिडोर भाजपा के लिए राजनीतिक दृष्टि से काफी कारगर साबित हो सकता है। भाजपा इसे आने वाले विधानसभा चुनाव में हिन्दू वोट बैंक को साधने के लिए उपयोग कर सकती है।
सामने आया ब्लूप्रिंट
सोशल मीडिया पर विंध्याचल कॉरिडोर के ब्लूप्रिंट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें मंदिर का शिखर दूर से ही दिखता है। मंदिर का निर्माण कुछ इस प्रकार से किया जाना है कि मंदिर की सीढ़ियों पर खड़े होकर आसानी से गंगा मैया का दर्शन भी संभव हो पाएगा। अभी हालत ये है कि मंदिर तक गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती है। गोल गोल घूमते संकरी गलियों से विंध्याचल मंदिर के गेट तक जाना पड़ता है। मंदिर के चारों तरफ़ दुकानें और घर बने हुए हैं।