डिजिटल हुआ ज्ञान निकेतन, बॉयज और गर्ल्स स्कूल में डिजिटल एडमिशन प्रक्रिया
पटना : पटना का प्रतिष्ठित ज्ञान निकेतन स्कूल समूह पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। कोरोना और छात्रों की मांग को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल मोड में कर दिया है। अभी स्कूल में नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं का एडमिशन चल रहा है। इसके लिए ना अभिभावक और ना ही छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने की जरूरत है। gyanniketan.in पर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरे जा रहे हैं। parentsalarmgyan.niketan.group.of.schools एप पर ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जा रही है। ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं से प्रवेश के लिए जरूरी डाॅक्यूमेंट ऑनलाइन ही जमा हो रहे हैं। ऑनलाइन ही डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेसन हो रहा है। ज्ञान निकेतन स्कूल समूह के कार्यकारी निदेशक सायण कुणाल ने बताया कि एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल कर दिया गया है। अभिभावकों को कोरोना संक्रमण काल में एडमिशन के लिए स्कूल का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। सीमित सीटों की संख्या को देखते हुए प्रतिदिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन और एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं। इधर ऑनलाइन क्लास भी चल रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की कोशिश है कि स्कूल बंद होने के कारण सीधी कक्षाएं नहीं चलने का असर बच्चों के पठन-पाठन पर नहीं पड़े। क्वालिटी एजुकेशन के साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ज्ञान निकेतन स्कूल समूह का सूत्र वाक्य है।
सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन
ज्ञान निकेतन स्कूल समूह ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के साथ-साथ कर्तव्य निर्वहन में जान गंवाने वाले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने की घोषणा की है।