बिहार में इस साल नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम : शिशिर सिन्हा
Report by Rishikesh Narayan
पटना : कोविड-19 और बढ़ती महंगाई से परेशान बिहारवासियों को राहत देने वाली खबर है। बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। राज्य में बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। राज्य की बिजली कंपनियों द्वारा विद्युत नियामक आयोग में दस प्रतिशत दर बढ़ाने के दिए गए प्रस्ताव को आयोग ने खारिज कर दिया है।
बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने शुक्रवार को नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैरिफ ऑर्डर की घोषणा करते हुए बिजली की दरें बढ़ाने के कयास को विराम दे दिया है। राज्य में बिजली की दरें यथावत रखी गई हैं। पूर्व दर को ही अगले वितीय वर्ष में भी लागू करने का निर्देश दिया। नए वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा बिहार विद्युत नियामक आयोग ने ऑक्सीजन यूनिट से जुड़े संस्थानों को विद्युत शुल्क में राहत दी है। विद्युत नियामक आयोग ने सभी बिजली कंपनियों के स्लैब परिवर्तन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है जब बिहार में विद्युत शुल्क में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।