भागलपुर में ललन कुमार ने कहा, मोदी देश को तानाशाह की तरह चलाना चाहते हैं

0

भागलपुर: सुल्तानगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वह देश को तानाशाह की तरह चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूरी पार्टी उन किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है जो केन्द्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। किसान इन कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए। इसी से लोकतंत्र चलता है। देश जिद्दी रवैये से नहीं चलता है। देश हितधारकों के साथ संवाद, परामर्श और संचार के माध्यम से चलाया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तानाशाह की तरह चलाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सोचते हैं कि जो निर्णय लिया गया है, उसे बदला नहीं जा सकता है, भले ही वह निर्णय सही या गलत हो।

ललन कुमार ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने तीन प्रमुख निर्णयों- नोटबंदी, जीएसटी और कृषि कानूनों को लेने के समय किसी को विश्वास में नहीं लिया गया, जिसने आम लोगों और राष्ट्र को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने इन निर्णयों को लेने से पहले किसी से भी सलाह नहीं ली। परिणामस्वरूप किसान कृषि कानूनों पर केन्द्र सरकार के ताजा फैसले पर आंदोलन कर रहे हैं।

ललन कुमार ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी के अध्यक्ष के रूप में स्थापित करने के लिए भी एक प्रस्ताव पारित किया क्योंकि पूरे देश के किसान एवं मजदूर अपने अधिकार की लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए उनकी ओर देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार कांग्रेस भी राज्य में किसानों के आंदोलन में तेजी लाएगी क्योंकि 2006 में एपीएमसी अधिनियम को समाप्त करने के कारण राज्य में किसानों की स्थिति बहुत हीं खराब है, जिसने उन्हें अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और मंडियों से वंचित कर दिया।

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी, शिवम चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज आलम, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विभूति सिन्हा, रघुनंदन केसरी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुभाष तांती, रवि कुमार, रिशु कुमार, हिमांशु शेखर, चानो यादव, विभूति सिन्हा, तरूण चौधरी, राजद महिला जिलाध्यक्ष निशु सिंह समेत महागठबंधन के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x