
मां ब्लड बैंक में जनसेवा दिवस के रूप में मना आचार्य किशोर कुणाल का जन्मदिन
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : आंखों में चमक जिनके दिल में करुणा है भरी, श्रीराम की कृपा से अवतरित किशोर जी… हाथों में जिनकी धर्म की ध्वजा लहरा रही…! पटना के महावीर मंदिर में वर्षों से प्रतिदिन प्रातः 5 बजे की आरती में शामिल होने वाली वीणा सिंह के इस गीत के तरानों पर लोग झूमते दिखे और वहां उपस्थित आचार्य किशोर कुणाल भावुक।
अवसर था महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव व पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के जन्मदिन के अवसर पर मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा द्वारा उनके जनसेवा कार्यों को समर्पित जनसेवा दिवस समारोह का। इस अवसर पर मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा संचालित मां ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर सह भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। समारोह में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदानियों को आचार्य किशोर कुणाल ने सम्मानित किया एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
समाज एवं धर्म के लिए समर्पित है आचार्य जी का जीवन : मुकेश हिसारिया
मां वैष्णो देवी सेवा समिति के सदस्य मुकेश हिसारिया ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल का जीवन समाज एवं धर्म के लिए समर्पित है। उनके अथक प्रयास का ही नतीजा रहा कि महावीर मंदीर के माध्यम से बिहार में पहला कैंसर अस्पताल ‘महावीर कैंसर संस्थान’ के रूप में कैंसर रोगियों के लिए संजीवनी बनकर सामने आया। आचार्य जी के कुशल मार्गदर्शन में गरीब रोगियों को समर्पित कई अन्य अस्पताल भी संचालित हो रहे हैं। ऐसे में इस महान शख्सियत के सम्मान में मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा संचालित मां ब्लड बैंक में जनसेवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर… Read More
Bharat varta Desk राज्यसभा सांसद आदित्य साहू झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। नामांकन दाखिल… Read More
Bharat varta Desk पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर चल… Read More
Bharat varta Desk विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ परिषद के… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया. यह… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने 71 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। इनमें डीजी… Read More