भारत वार्ता संवाददाता, पटना : कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों की सहायता और जागरूकता पहुंचाने में परिषद कार्यकर्ता लगातार सेवा कार्य में जुटे हैं। परिषद की पटना इकाई द्वारा पीएमसीएच में कोरोना का इलाज करा रहे सैकड़ों लोगों, मरीजों के परिजनों एवं जरूरतमंदों के बीच लगातार पांचवे सप्ताह भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को भीषण बारिश के बीच भी परिषद के कार्यकर्ता पीएमसीएच के मुख्य द्वार के पास भोजन का पैकेट वितरण करते दिखे। परिषद के कार्यकर्ता संगठन के प्रदेश कार्यालय में भोजन बनाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। संगठन से जुड़े छात्रों के अनुसार परिषद का प्रयास है कि कोरोना काल की विकट परिस्थिति में एक छोटी सी पहल के तहत जनमानस की सेवा की जाए। राज्य के अन्य कई जिलों में भी परिषद द्वारा भोजन पैकेट वितरण कार्य किया जा रहा है। पटना सहित कई क्षेत्रों में परिषद द्वारा सेनेटाइजेशन का भी कार्य किया गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी भी परिषद के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और मनोबल बढ़ा रहे हैं। वे खुद बतौर स्वंयसेवक राहत कार्यों व भोजन पैकेट बनाने में सेवा देते हैं। परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने गुरुवार को वैक्सिनेशन से पहले महावीर कैंसर संस्थान में रक्तदान कर सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया, ताकि इस कोरोना काल में ब्लड बैंक में रक्त का अभाव न हो। इस कोरोना काल में परिषद के कई कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया है। पीएमसीएच में भोजन वितरण अभियान में प्रान्त संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार, महानगर संगठन मंत्री पशुपति जी, पटना विश्वविद्यालय संयोजक अभिनव कुमार, विभाग संयोजक शशि कुमार, कार्यालय मंत्री नागेंद्र, ऋषि वरुण कुमार
शशि कुमार सिंह आदि सहयोग कर हैं।
नकारात्मकता से सकारत्मकता की ओर ले जाने वाला अभियान है “मिशन आरोग्य रक्षक” : श्रीनिवास
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी ने एक फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से परिषद के “मिशन आरोग्य रक्षक” अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिषद का इसिहास रहा है कि जब भी कोई आपदा या विभीषिका आई है तब परिषद के कार्यकर्ता सेवाभाव से जी-जान से से सेवा में जुट जाते हैं। परिषद के द्वारा देशभर में “मिशन आरोग्य रक्षक” अभियान चलाया जा रहा है। बिहार में भी परिषद के द्वारा “मिशन आरोग्य रक्षक” अभियान आगामी 7 दिनों तक चलाया जाएगा।
श्रीनिवास जी ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं का संदेश है – गांव गांव जाएंगे, कोरोना मुक्त बनाएंगे। इस मिशन के लिए परिषद ने पूरे राज्य में 300 से अधिक टीम बना लिया है। हर टीम में न्यूनतम 5 सदस्य है। परिषद का लक्ष्य है लगभग 10 हजार गांव व शहर की बस्तियों तक पहुंचना। सभी गांव व बस्तियों में 6 से 7 लाख लोगों का स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य रखा गया है। टीम के सदस्यों को कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टीम के सदस्यों को पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी सदस्य पीपीई किट में गांव व बस्ती में जा कर लोगों का स्क्रीनिंग करेंगे और ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे। 5 से 6 हजार कार्यकर्ता ग्राउंड लेवल पर काम करेंगे। राज्य का कोई भी युवा इस मिशन से गूगल के माध्यम से सदस्य बन कर सेवा दे सकते हैं। गूगल पर ‘मिशन आरोग्य रक्षक’ का सदस्य बनने के लिए वेब-लिंक जारी किया गया है। उन्होंने ने कहा कि यह “मिशन आरोग्य रक्षक” अभियान न सिर्फ लोगों के स्क्रीनिंग करने, टेम्परेचर चेक करने, ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करने, हर्ट बीट चेक करने का अभियान है बल्कि यह अभियान ‘नकारात्मक’ से ‘सकारत्मकता’ की ओर ले जाने वाला अभियान है।
Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए भाजपा ने… Read More
Bharat varta Desk लालू यादव एंड फैमिली को आईआरसीटीसी मामले में बड़ा झटका लगा है.… Read More
Bharat varta Desk रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत… Read More
Bharat varta Desk प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची… Read More
Bharat varta Desk सारंडा में वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी घोषित करने के मामले में झारखंड सरकार… Read More