बिहार: 9 महीने बाद कल से खुलेंगे स्कूल
पटना: कोरोना महामारी की वजह से लगभग 9 माह से बंद पड़े सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बिहार में कल से खुलने वाली हैं. जिसमें सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के साथ विद्यालय को खोलने की अनुमति दी गई है. राज्य में आठवीं से ऊपर क्लास के बच्चों के लिए पढ़ाई प्रारंभ होगी. जिसमें 50 फ़ीसदी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित होंगे. वही विद्यालय को सैनिटाइजर, मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश सरकार द्वारा दिए गए है.
आपको बता दें कि राज्य में लगभग 18 लाख 30 हज़ार विद्यार्थी हैं. वहीं छात्रों को विद्यालय आने से पहले अभिभावकों से विद्यालय आने की अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर कराना अनिवार्य होगा.