6 जुलाई से चरणबद्ध ढंग से स्कूल- कॉलेजों में शुरू होगी पढ़ाई
पटना भारत वार्ता संवाददाता:बिहार में अब 19 अप्रैल से बंद पड़े शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तैयारी है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि 6 जुलाई से स्कूल कॉलेजों को चरणबद्ध ढंग से अनलॉक किया जाएगा। यदि कोरोनावायरस की स्थिति इसी तरह नियंत्रण में रही तो ‘पहले फेज में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षा शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। दूसरे चरण में 8 से 12 तक की कक्षाओं को शुरू किया जाएगा। इनके साथ कोचिंग संस्थाओं को भी खोला जाएगा। तीसरे चरण में प्राथमिक और मध्य विद्यालय में पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।