6 जिले नक्सल मुक्त, खत्म होंगे एएसपी के पद
पटना भारत वार्ता संवाददाता: बिहार में अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा जिला को नक्सल प्रभाव से मुक्त घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के उग्रवाद विभाग ने देश के 11 राज्यों के 23 जिलों को नक्सल प्रभाव से मुक्त होने की घोषणा की है। इनमें बिहार के 6 जिले शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने बिहार के डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि 1 जुलाई से ये जिले नक्सल प्रभाव मुक्त माने जाएंगे। इसके साथ उन जिलों में एएसपी ऑपरेशन के पद भी हटाए जाएंगे। इन पदों का सृजन नक्सल विरोधी अभियान के संचालन के लिए किया गया था।
कुल 10 जिले नक्सल प्रभावित, 3 सर्वाधिक प्रभावित
देश भर के आठ राज्यों के 25 जिलों को अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है. इसमें बिहार से तीन जिले गया, जमुई व लखीसराय हैं. वर्तमान में बांका, जमुई, मुंगेर ,लखीसराय गया, कैमूर, नवादा, रोहतास पश्चिम चंपारण और औरंगाबाद को नक्सल प्रभावित माना गया है।