4 को पटना आएंगे मोहन भागवत, संघ के तीन दिवसीय बैठक में होंगे शामिल
पटना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 4 दिसंबर को पटना आ रहे हैं। वे 3 दिनों तक पटना में रहेंगे।
संघ के सूत्रों ने बताया कि 4 से 6 दिसंबर तक बिहार और झारखंड राज्य की कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इसमें प्रांतीय और क्षेत्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे। उनके अलावे राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
देश – प्रदेश की स्थितियों पर होगी चर्चा
बैठक में देश और प्रदेशों की स्थितियों पर चर्चा होगी। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से उत्पन्न स्थितियों पर भी चर्चा हो सकती है। बिहार और झारखंड में संगठन के विस्तार के साथ-साथ शाखाओं की संख्या बढ़ाने और प्रचारकों की प्रभावी भूमिका पर भी मंथन किया जाएगा। बताया गया कि संघ के कार्यकारी मंडल की बैठक देश में कुछ जगहों पर होती थी मगर इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए बैठक 11 जगहों पर हो रही है ताकि सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ लोग जमा हो सके।