
Bharat varta desk:
रेलवे बोर्ड ने आज शनिवार 15 जुलाई को अवकाश होने के बावजूद व्यापक पैमाने पर डीआरएम के तबादले किए हैं। बिहार में कटिहार, दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर और झारखंड में रांची, बंगाल में हाबड़ा, आदरा और आसनसोल समेत कुल 35 मंडलों के डीआरएम बदले गए हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में नए डीआरएम की तैनाती हुई है।
भरतेश कुमार जैन डीआरएम सिकंदराबाद, इरैया भुक्या विश्वनाथ को चेन्नई का डीआरएम, विनीत कुमार जैन को वाराणसी का डीआरएम, संजय साहू को फिरोजपुर का डीआरएम, संजीव कुमार को हावड़ा का डीआरएम, जयंत कुमार चौधरी को दानापुर का डीआरएम, अरुण कुमार चतुर्वेदी को पलक्कड़ का डीआरएम, विवेक भूषण सूद को सोनपुर का डीआरएम, अश्विनी कुमार को राजकोट का डीआरएम, सुश्री इति पाण्डे को भुसावल का डीआरएम, नरेंद्र आनंदराव पाटिल को विजयवाड़ा का डीआरएम, आशीष कुमार को बीकानेर का डीआरएम, एचएस बाजवा को खुर्दा रोड का डीआरएम, सुश्री अनु मनि त्रिपाठी को भावनगर का डीआरएम, शरद श्रीवास्तव को मदुरै का डीआरएम नियुक्त किया गया है. इसी तरह सौरभ प्रसाद को वालटेयर का डीआरएम, योगेश मोहन को बेंगलुरु का डीआरएम, विनय श्रीवास्तव को समस्तीपुर का डीआरएम, मनीष अग्रवाल को गुंटकल की डीआरएम, मनीष टपलियाल को लखनऊ का डीआरएम, सुमित नरूला को आद्रा का डीआरएम, राजेश मलिक को डीआरएम रांची, विकास पुरवार को जयपुर का डीआरएम, राजकुमार सिंह को मुरादाबाद का डीआरएम, सुखविंदर सिंह को दिल्ली का मंडल रेल प्रबंधक बनाया गया है. वहीं चेतना नंद सिंह को आसनसोल का डीआरएम, सुरेंद्र कुमार को डीआरएम कटिहार, तेज प्रकाश अग्रवाल को आगरा का डीआरएम, लोकेश बिश्नोई को हैदराबाद का डीआरएम, दीपक कुमार सिन्हा को झांसी का डीआरएम, नीरज गुप्ता को रांग्या का डीआरएम, अमरजीत गौतम को अलीपुरदुआर का डीआरएम, एमएस अनबलगन को तिरुचिरापल्ली का डीआरएम, सुधीर कुमार शर्मा को अहमदाबाद का डीआरएम नियुक्त किया गया है.
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More
पटना / नई दिल्ली : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर इस… Read More
Bharat varta desk एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। मीडिया… Read More