Bharat varta desk:
विपक्षी एकता की अभियान के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंबई पहुंचे और सीधे मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों ने भाजपा के खिलाफ एकजट होकर वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा को रोकने की रणनीति पर विमर्श किया। उसके बाद नितीश एनसीपी के नेता शरद पवार से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान जब नीतीश कुमारसे यह पूछा गया कि क्याशरद पवारविपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे? तो इस सवाल सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा … मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी बल्कि संपूर्ण देश के लिए भी मजबूती से काम करना है।” वहीं शरद पवार ने कहा कि मिलकर काम करना होगा, चेहरे पर फैसला बाद में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावे जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं।