13 से वैक्सीनेशन, बिहार में एनएमसीएच में रखे जाएंगे 21 लाख टीके
पटना संवाददाता: 13 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रधान सचिव ने देश को वैक्सीनेशन की तैयारियों की जानकारी दी है. एक सेंटर पर 100 से लेकर 200 लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जा सकता है. दूसरी ओर बिहार में नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वैक्सीनेशन का मेन सेंटर बनाया गया है. आज शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या तैयारियों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचेंगे.अस्पताल के अधीक्षक ने जानकारी दी है कि यहां एक साथ 15 से लेकर 21 लाख तक टीके रखे जा सकेंगे. टीके रखने की क्षमता के मामले में यह देश का सबसे बड़ा केंद्र होगा. हवाई जहाज से टीके पटना आएंगे और एयरपोर्ट से से उन्हें जेएलएनएमसीएच में लाया जाएगा. फिर वहां से सूबे के सभी जिलों में टीके भेजें जाएंगे. हर जिले में टीके रखने के केंद्र बनाए गए हैं.