13 को पटना आएगी 10 लाख वैक्सीन, पीएम बोले सबसे पहले फ्रंटलाइनर को डोज
पटना संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान भारत में शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन दी जानी है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जो दो वैक्सीन अभी तक आई है वे दोनों इंडिया मेड हैं. चार और वैक्सीन पर काम चल रहा है. उधर देश के सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान की तैयारी चल रही है. इधर, बिहार में टीकाकरण के लिए 10 लाख वैक्सीन 13 जनवरी को पटना लाई जाएंगी. इन्हें कोलकाता के क्षेत्रीय केंद्र से हवाई जहाज के जरिए पटना एयरपोर्ट लाया जाएगा. वहां से एनएमसीएच स्थित वैक्सीन सेंटर पर लाकर रखा जाएगा. यहां से सभी जिलों को वैक्सीन भेजी जाएंगी.