12 अक्टूबर से चलेगी मालदा – भिवानी फरक्का एक्सप्रेस एवं जबलपुर – हावड़ा सुपर एक्सप्रेस
NewsNLiveDesk : 12 अक्टूबर से मालदा भिवानी फरक्का एक्सप्रेस एवं जबलपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस चालू होगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने लॉकडाउन के बाद पहली बार 2 रेगुलर ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।
यह जानकारी मालदा रेलवे के डीआरएम सत्येंद्र कुमार ने दी। इन दोनों ट्रेन के चलने से दुर्गा पूजा त्योहार के समय में सुविधा होगी।