11 लोगों को मिला मुजफ्फरपुर विभूति सम्मान, मुंशी प्रेमचंद की रचना कफन की नाट्य प्रस्तुति
मुजफ्फरपुर संवाददाता: अमरपाली ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में अमर कहानीकार मुंशी प्रेमचंद्र की रचना कफन की नाट्य प्रस्तुति की गई. इसके साथ समाज केके विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले 11 लोगों को मुजफ्फरपुर विभूति सम्मान से नवाजा गया. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया था सांस्कृतिक विरासत एक सफर इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने गीत नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. इस मौके पर एसडीओ अनिल कुमार दास, डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला, वरीय चिकित्सक डॉ० अरुण शाह, डॉ० सर्जन एचएन भारद्वाज, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, गरीब नाथ मंदिर के प्रशासक पाठक, सोनू सिंह , पत्रकार विभेस त्रिवेदी, शिशिर आदि मौजूद रहे.कार्यक्रम के संयोजक अविनाश तिरंगा और स्वागताध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी थे. कार्यक्रम का आयोजन मिशन भारती रिसर्च एवं इनफॉरमेशन सेंटर, बिहार गुरु और सन चेतन ने संयुक्त रूप से किया.
इनको मिला सम्मान: डॉ एनकेपी सिंह, एच एल गुप्ता, डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव, डॉ रागिनी रानी, लक्षण देव प्रसाद सिंह, डॉ अवधेश्वर अरुण, योगेंद्र सिंह गंभीर, सुरेंद्र कुमार, डॉ अबूजर कमालुद्दीन, कामेश्वर प्रसाद