1 सितंबर से तेजस ट्रेन, 7 घंटे में पटना से पहुंचाएगी दिल्ली
Bharat varsha desk:
पटना से दिल्ली तक 7 घंटे में सफर पूरी होगी। जी हां! रेलवे तेजस ट्रेन चलाने जा रहा है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 1 सितंबर से यह ट्रेन शुरू हो जाएगी। 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन बिहार की राजधानी से देश की राजधानी तक की यात्रा आसान बनाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ही चलाया जाएगा क्योंकि 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने के लिए ट्रैक को अभी तैयार नहीं किया जा सका है। 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने पर यह ट्रेन मात्र 7 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंच जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है। तेजस ट्रेन पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के समय पर चलेगी।
यह जानकारी हो कि पहली तेजस ट्रेन मुंबई व गोवा के बीच मई 2017 में चली थी।