हाईकोर्ट ने कहा- चुनाव आयोग पर चले हत्या का केस, जानिए पूरी कहानी
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क:मद्रास हाईकोर्ट ने बीते कुछ सप्ताह में कोरोना के केसों में तेजी से इजाफे के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है. अदालत ने सख्त लहजे में कहा कि गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के लिए चुनाव आयोग पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए . हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी को निभाने में विफल साबित हुआ है.
चुनाव में राजनीतिक दलों ने कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर धज्जियां उड़ाई है और चुनाव आयोग उन्हें रोकने में नाकाम रहा है. इसलिए स्थिति इतनी विकराल हुई है. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस
संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिल कुमार राममूर्ति की बेंच ने ने कहा कि चुनाव आयोग की मुक्ता के चलते ऐसे हालात पैदा हुए हैं. आयोग ने अपने अधिकार का प्रयोग नहीं किया.
अदालत की ओर से कई आदेश दिए जाने के बाद भी अदालत की ओर से कई आदेश दिए जाने के बाद भी आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
अदालत ने साफ तौर पर कह दिया कि यदि आयोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का कोई ब्लूप्रिंट नहीं तैयार किया तो कोर्ट 2 मई से होने वाली मतगणना को रुकवा देगा.