हरिद्वार में कुंभ मेले का हुआ आगाज, 60 से अधिक उम्र वालों की एंट्री नहीं
भारत वार्ता डेस्क : आज से हरिद्वार महाकुंभ-2021 का आगाज हो गया है. हरकीपौड़ी पर देश विदेश से श्रद्धालु गंगा स्नान करने आ रहे हैं. 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए कोरोना सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.मेले में शामिल होने के लिए 72 घंटे पहले तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है. 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए मेले में एंट्री पर पाबंदी लगाई गई है. सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंस और दूसरे नियमों का मजबूती से पालन करें. 1 महीने तक चलने वाले इस मेले में 12,14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान है.