स्कूल,कॉलेज ,कोचिंग के साथ खुले सिनेमाघर और मॉल, हर दिन खुलेंगी दुकानें
पटना, भारत वार्ता:
अब सप्ताहिक बंदी को छोड़कर हर दिन दुकानें खुलेंगी। शाम 7 बजे तक खोलने का समय दिया गया है। जिन्होंने कोरोना का टीका लिया है वही दुकानों में काम कर सकेंगे। नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट करके सारी जानकारियां साझा की हैं। दसवीं तक के कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सिनेमा हॉल और मॉल 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ शाम 7 बजे तक खुलेंगे। पूरी क्षमता के साथ सवारी गाड़ियां चल सकेंगी। अनलॉक 5 का प्रभाव 7 से 25 अगस्त तक रहेगा। धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।