सुशील मोदी से मिले दिलीप मिश्रा, संगठन विस्तार और विकास पर चर्चा

0


Bharat varta desk: भागलपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप मिश्रा शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी से मिले। उन्होंने अंग क्षेत्र के विकास और समस्याओं पर मोदी से चर्चा की। भागलपुर जिले और आसपास के इलाकों में पार्टी के सेवा और समर्पण अभियान के बारे में भी बताया। भागलपुर से लेकर कहल गांव तक नेशनल हाईवे 80 की जर्जर स्थिति से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उन्हें पार्टी के संगठन के विस्तार में अधिक से अधिक भूमिका निभाने को कहा। अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यक्रमों के बारे में बताने और उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक करें। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाए। दिलीप मिश्रा ने बताया कि सुशील कुमार मोदी भागलपुर और यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं से भावनात्मक लगाव रखते हैं। वह अपनी राजनीति की शुरुआत से भागलपुर से जुड़े हैं। वहां के सांसद भी रहे मगर अभी तक हुए भागलपुर के एक-एक कार्यकर्ताओं का ख्याल करते हैं।

उप मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से मिल उद्योग लगाने की मांग की

दिलीप मिश्रा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 77 वे वार्षिक समारोह में शामिल हु। l यहां वे बिहार के उप मुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद तथा उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से
से भी मिले और कहलगांव और पीरपैंती के इलाकों में उद्योग लगाने की योजना को जल्द क्रियान्वित करने की मांग की। उन्होंने उद्योग मंत्री को बताया कि इस इलाके में उद्योग लगाने के लिए पर्याप्त जमीन है और दूसरे संसाधन उपलब्ध हैं। फूड प्रोसेसिंग से लेकर तमाम तरह के उद्योग लगाने की अपार संभावना इस क्षेत्र में छिपी हुई हैं। दिलीप मिश्रा ने दावा किया कि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की कोशिश से बिहार में काफी माहौल बदला है। हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट लगाने के प्रस्ताव आए हैं। उद्योग मंत्री ने देश के कई राज्यों में जाकर वहां के उद्योगपतियों से बिहार आने का अनुरोध किया है। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x