सुप्रीम कोर्ट में मोबाइल के इस्तेमाल पर नाराज हुए चीफ जस्टिस, कहा सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं कंप्यूटर नहीं खरीद सकते
Bharat varta desk:
कोरोना महामारी के चलते अदालतों में ऑन लाइन सुनवाई हो रही है। लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मोबाइल के इस्तेमाल से बार-बार सुनवाई में रुकावट आई। इसके कारण 10 मामलों की सुनवाई को स्थगित करनी पड़ी। इस पर चीफ जस्टिस एनवी रमना काफी नाराज हुए।उन्होंने कहा कि लगता है कि मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना होगा।
चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि श्रीमान वकील, आप अब सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं, और रोजाना पेश हो रहे हैं। ऐसे में क्या आप सुनवाई के लिए कंप्यूटर नहीं खरीद सकते हैं? इसके बाद कोर्ट ने एक नोटिस जारी कर वकीलों को एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने की सलाह दी।