सुपौल के डीएफओ को 12 बैंक अकाउंट, करोड़पति निकला अधिकारी
Bharat varta desk: आय से अधिक मामले में निगरानी विभाग की सुपौल के डीएफओ के घर पर की गई छापेमारी में करोड़ों की चल- अचल संपत्ति बरामद की गई है। कल देर शाम शुरू की गई छापेमारी की कार्रवाई आज पूरी कर ली गई जिसमें 1 दर्जन से अधिक बैंक अकाउंट बरामद किए गए हैं। नगद रुपए, सोने -चांदी भी बरामद किए गए हैं। हालांकि दीपू को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।
निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुपौल में पदस्थापित डीएफओ सुनील कुमार शरण के खिलाफ 28 अप्रैल को एक केस दर्ज किया था। करीब 20 घंटे तक चली छापेमारी में कार्यालय से लाकर उनके आवास पर जांच की गई। जहां डेढ़ लाख की नकदी, जेवरात और पटना में करोड़ों रुपए के फ्लैट के कागजात मिले हैं।