कोलकाता भारत वार्ता संवाददाता
दो मंत्रियों समेत चार नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सीबीआई के कार्यालय के बाहर भारी हंगामा किया और पत्थरबाजी उनके पहले खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गिरफ्तार मंत्रियों से मिलने सीबीआई कार्यालय पहुंच गई थी और उन्होंने सीबीआई के अफसरों पर भारी नाराजगी जाहिर की. उनके बाद बड़ी संख्या में तृणमूल के कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के बाहर जमा हो गए और बवाल करना शुरू कर दिया.
ममता बनर्जी और राज्यपाल आमने-सामने
इस घटना से राज्यपाल जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल सरकार से काफी खफा है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. जगदीप धनखड़ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बंगाल की स्थिति चिंताजनक है. ममता बनर्जी को संवैधानिक मानदंडों और कानून के शासन का पालन करवाना चाहिए. बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए. ये दुखद है- अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है..’
ममता राज्यपाल पर हमलावर
उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई की कार्रवाई से काफी नाराज हैं. उन्होंने मंत्रियों पर केस चलाने के लिए राज्यपाल द्वारा मंजूरी दिए जाने की भी तीखी आलोचना की है. वे लगातार राज्यपाल के खिलाफ हमलावर रही हैं. हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में राज्यपाल के दौरे का भी उन्होंने विरोध किया था.
Bharatt varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की… Read More
Bharat varta Desk टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज धीर अब इस दुनिया में… Read More
Bharat varta Desk CBI ने नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय… Read More
Bharat varta Desk बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू (JDU) उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुंगेर जिला का कल्याणपुर गांव अनोखे दुर्गा पूजा और… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए भाजपा ने… Read More