सासाराम और बिहारशरीफ में धारा 144, रामनवमी जुलूस के दौरान हुई थी हिंसक झड़प

0

Bharat Varta Desk : रामनवमी पर जुलूस के दौरान गुजरात, बंगाल के बाद बिहार के रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा दी गई है।
सासाराम की गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद हैं। रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। पुलिस के मुताबिक, रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण निकल जाने के बाद शुक्रवार को अचानक दो पक्षों में पथराव हो गया और झड़प शुरू हो गई। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और तनाव बना हुआ है। राज्य पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, सासाराम नगर थानान्तर्गत स्थिति पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है। विवाद के कारण दोपहर में पत्थरबाजी की घटना हुई थी।

मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के बिहारशरीफ के गगनदीवान मोहल्ले में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। जिसके बाद लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। प्रशासन के द्वारा पूरे बिहारशरीफ शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x