पटना : बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है। बैठक को लेकर तमाम विपक्षी नेताओं का पटना आगमन हो रहा। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता व मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय स्थित घर व अन्य कई ठिकानों ईडी और इनकम टैक्स की रेड चल रही है। नीतीश के काफी करीबी व बिहार सरकार के कद्दावर मंत्री विजय चौधरी के साले के बेगूसराय आवास पर सुबह से ही रेड चल रही है। इसको लेकर नीतीश के मंत्री विजय चौधरी ने केंद्र पर जमकर हमला बोला है।
मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार यानी कल होने वाली बैठक को प्रभावित करने के लिए हमारे रिश्तेदार व साले के घर पर ED और आईटी की रेड चल रही है। विजय चौधरी ने कहा कि बेगूसराय में उनके निकट संबंधी के घर छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि उनके संबंधी अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह लंबे समय से कारोबार करते हैं और बिहार में सबसे अधिक टैक्ट देने वाले लोगों में से एक हैं। सबसे अधिक टैक्स देने के बावजूद लोगों ने क्यों उनके यहां ईडी और आयकर विभाग की टीम को भेजा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे हमारे संबंधी हैं इसलिए तो उनके यहां ईडी और आईटी की टीम को तो नहीं भेजा गया है।
ललन सिंह से रही है नजदीकियां
गौरतलब है कि अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के करीबी रिश्तेदार हैं। साथ ही उनकी जदयू अध्यक्ष ललन सिंह से भी काफी नजदीकियां है। ललन सिंह जब 2004 में बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़े और जीते, तब कारू सिंह के घर से ही प्रचार अभियान चलाया गया था। बताया जाता है कि कारू सिंह बड़े-बड़े सरकारी ठेका का काम भी लेते रहे हैं। उनका रियल स्टेट का भी कारोबार है।
सियासी गलियारे में चर्चा
फिलहाल विपक्षी एकता से पहले नीतीश के करीबी मंत्री के करीबी के घर रेड पड़ने से सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है। पहले ही महागठबंधन के घटक दल कई मर्तबा एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रश्न खड़ा कर चुकी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जदयू से जुड़े व ललन सिंह के करीबी बिल्डर गब्बू सिंह पर ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
Bharat.varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकसित राज्य बनाकर पूर्वी भारत को… Read More
Bharat varta Desk ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री… Read More
सब मिलकर आदतें सुधारें तो और बड़ी बनेगी पहचान : नीतू नवगीत Bharat Varta Desk… Read More
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी रहे और झारखंड व दिल्ली में… Read More