धर्म/अघ्यात्म

सात लोगों को मिला महावीर मंदिर का श्रवण कुमार पुरस्कार

आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि पर ज्ञान भवन में आयोजन

पटना : ज्ञान भवन में सोमवार को पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता–पिता की निःस्वार्थ सेवा करने वाले सात लोगों को महावीर मंदिर, पटना की ओर से श्रवण कुमार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने कैंसर जैसे असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों के इलाज और सेवा के लिए जो कार्य किए, वह मानवता के लिए अतुलनीय हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता को राहत पहुंचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता।
पटना जंक्शन के सब-वे का नाम होगा आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर
कार्यक्रम के दौरान महावीर मंदिर स्थान न्यास समिति के सचिव ने पटना जंक्शन पर बने भूमिगत पथ (सब-वे) का नाम आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर रखने का अनुरोध किया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।
राम मंदिर निर्माण के लिए दिया था 10 करोड़ रुपये का दान
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का दान दिया था। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आचार्य कुणाल द्वारा शुरू किए गए मानवसेवा के कार्यों को उनके पुत्र सायण कुणाल आगे बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता
इस अवसर पर कई प्रमुख नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे, जिनमें शामिल थे—
मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रामकृपाल यादव, मंत्री संजय सिंह, जदयू राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा तथा जदयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन।
बड़ी संख्या में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में डीजीपी विनय कुमार, श्रीमती अनिता कुणाल, सांसद शांभवी चौधरी, पटना की मेयर सीता साहू सहित कई विधायक, एमएलसी, महावीर मंदिर ट्रस्टी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद और दलसिंहसराय के जिला जज शशिकांत राय समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इन्हें मिला श्रवण कुमार पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार (₹1,00,000):
• शंभू चौधरी, पोस्टल पार्क

द्वितीय पुरस्कार (₹50,000):
• रवि संगम, कृष्णानगर, पटना

तृतीय पुरस्कार (₹25,000):
• प्रिय रंजन सैतव, आदर्श विहार कॉलोनी (रूकनपुरा)

समर्पण पुरस्कार (₹10,000 प्रत्येक):
• अजय कुमार मुखर्जी, मोकिमपुर (परसा बाजार)
• श्रीमती पिंकी प्रियदर्शिनी सिंह (पति: आलोक कुमार), रामनगरी
• तरूण कुमार, वासुदेव इनक्लेव, कंकड़बाग मेन रोड
• सिद्धेश्वर नगर, मैनपुरा ग्रीन हेरिटेज
श्रवण कुमार पुरस्कार की पृष्ठभूमि
महावीर मंदिर, पटना द्वारा वर्ष 2010 से श्रवण कुमार पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। यह सम्मान उन पुत्रों और पुत्रियों को दिया जाता है जो शारीरिक व आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध माता–पिता की निःस्वार्थ सेवा कर समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं। पहली बार यह पुरस्कार 23 मई 2010 को जानकी नवमी के अवसर पर दिया गया था।
यह आयोजन न केवल आचार्य किशोर कुणाल के महान योगदानों की स्मृति बना, बल्कि समाज में माता–पिता की सेवा के महत्व को रेखांकित करने वाली एक प्रेरणादायक पहल भी साबित हुआ।

Ravindra Nath Tiwari

तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय। 17 साल हिंदुस्तान अखबार के साथ पत्रकारिता के बाद अब 'भारत वार्ता' में प्रधान संपादक।

Recent Posts

लोक संस्कृति के संरक्षण का मंच बना नवगीतिका लोक रसधार का वार्षिकोत्सव

पटना। सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार का वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह सोमवार को पटना स्थित… Read More

8 hours ago

कारीगरी हाट-2025 में नीतू नवगीत के लोकगीतों से गूंज उठा गांधी मैदान

पटना। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में आम्रपाली संस्था द्वारा गांधी मैदान में आयोजित कारीगरी… Read More

1 day ago

एंटीबायोटिक दवाइयां काम नहीं कर रहीं, PM मोदी ने ‘मन की बात’ में की कई अहम बातें

Bharat varta Desk प्रधानमंत्री मोदी ने आज 28 दिसंबर को देशवासियों के साथ अपने 'मन… Read More

2 days ago

कुंदन कृष्णन डीजी बनें, सहरसा डीआईजी मनोज कुमार को आईजी बनाया

Bharat varta Desk बिहार सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. 1994 बैच… Read More

6 days ago

नामचीन डॉक्टर मृत्युंजय को सुश्रुत अवार्ड, बेस्ट सर्जन के रूप में कोलकाता में हुए सम्मानित

Bharat varta Desk बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को कोलकाता में सम्मानित किया… Read More

2 weeks ago