सरकारी खजाना भरने के लिए दिल्ली सरकार ने शराब पीने वालों की उम्र घटाई
नई दिल्ली, भारत वार्ता संवाददाता दिल्ली सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए शराब पीने वालों की न्यूनतम आयु घटा दी है. अब 25 साल की जगह अब 21 वर्ष तक के लोग शराब की सकेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को नई आबकारी नीति के तहत यह ऐलान किया.सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शराब पीने की न्यूनतम उम्र अब 21 वर्ष कर दी गई है जैसे उत्तर प्रदेश के नोएडा में है. उन्होंने कहा कि कई साल से कम उम्र के लोगों के ऐसे परिसर में एंट्री पर रोक रहेगी जहां शराब बिकने और पीने की व्यवस्था हो. यह भी तय किया गया है कि दिल्ली में आगे शराब दुकान खोलने पर रोक जारी रहेगी. मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 के बाद से दिल्ली में न नई दुकान खुली, न आगे नई खोलेंगे. दिल्ली में 60% दुकानें सरकारी हैं जहां की बहुत अधिक सरकारी राजस्व की चोरी होती है.