संसदीय मर्यादाओं को तार-तार कर रहा महागठबंधन: संजय मयूख
नई दिल्ली संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख ने कहा है कि महागठबंधन संसदीय मर्यादाओं को तार-तार कर रहा है। स्पीकर पद पर उम्मीदवार देने की बात हो या फिर राज्यसभा के उपचुनाव का मामला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता बिहार में हो रहे राज्यसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार देने की तैयारी में थे। यह संसदीय परंपरा के विरुद्ध है। उन्हें जनादेश का ख्याल नहीं है। बिहार विधानसभा के स्पीकर के चुनाव में भी महागठबंधन ने उम्मीदवार खड़ा कर दिया।
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी संजय मयूख ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को परंपरा, मर्यादा और नियमों से कोई लेना देना नहीं है। राज्यसभा उपचुनाव में सुशील कुमार मोदी की जीत तय है।