शिक्षा मंत्री से मिला डिग्री कॉलेज कर्मचारी कल्याण संघ का शिष्टमंडल
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: बिहार राज्य डिग्री कॉलेज कर्मचारी महासंघ का शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलकर 2 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। संघ ने वित्त उचित कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारियों का लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग की है। संघ की यह भी मांग है कि शिक्षा कर्मियों को नियमित मानदेय का भुगतान होना चाहिए। शिष्टमंडल का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष डॉ विभु राय ने किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द मानदेय का भुगतान होगा। उनके आश्वासन से राज्य भर के लाखों शिक्षाकर्मियों में उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिलने से वित्त पोषित शिक्षाकर्मियों का परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। शिष्टमंडल में संघ के अतिरिक्त संयोजक डा. बी एन चौधरी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ जनार्दन प्रसाद सिंह, सर गणेश दत्त मेमोरियल महाविद्यालय पटना के प्राचार्य डॉक्टर सुदर्शन शर्मा शामिल रहे।