शरद यादव की पार्टी का लालू के राजद में होगा विलय
Bharat varta desk: लंबे समय के बाद एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और स्वराज यादव जैसे दो दिग्गज नेता एक साथ होने जा रहे हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का लालू यादव के राजद में 20 मार्च को विलय होने जा रहा है। इसके लिए आयोजन दिल्ली में शरद यादव के आवास 7, तुगलक रोड पर होगा।
यह जानकारी बुधवार को खुद शरद यादव ने दी। वे वर्ष 2005 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे फिर उनको छोड़कर स्वतंत्र रूप से अपना दल बना लिया मगर तब से वे राजनीतिक हाशिए पर चल रहे हैं। एक जमाने में शरद और लालू एक साथ थे। शरद यादव ने कहा है कि देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए हुए जनता परिवार को एक साथ लाने के प्रयास की यह पहल है। पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव उनसे मिलने गए थे। दो दो बार बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी सर से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे।