वैष्णो देवी जा रहे बिहार के 10 लोगों की मौत
Bharat varta desk:
वैष्णो देवी जा रहे बिहार के 10 लोगों की बस हादसे में मौत हो गई है। जम्मू में मंगलवार की सुबह अमृतसर से कटरा जा रही यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीसराय का परिवार बच्चे का मुंडन कराने के लिए वैष्णो देवी जा रहा था। इस घटना में करीब 55 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें अधिकतक बिहार के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक
श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस पंजाब के अमृतसर से कटरा जाने के दौरान जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से 50 फीट गहरे खाई में गिर गई।