विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए महेश्वर और भूदेव चौधरी में होगी लड़ाई
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए 24 मार्च को चुनाव होगा. इसमें एनडीए के महेश्वर हजारी और आरजेडी के भूदेव चौधरी के बीच लड़ाई तय मानी जा रही है.समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र से चौथी बार विधायक जदयू के विधायक महेश्वर हजारी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में एनडीए उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया है. हजारी नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के विजय कुमार सिन्हा है इसलिए उपाध्यक्ष का पद जदयू के खाते में गया है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से राजद विधायक सुधीर चौधरी को मैदान में उतारने की तैयारी है. राजद की बैठक में भूदेव चौधरी के नाम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुहर लगा दी है. भूदेव जमुई जिला से विधायक हैं और अनुसूचित जाति से आते हैं.