विकास वैभव होमगार्ड के आईजी बने, एमआर नायक को गया रेंज की कमान
Bharat varta desk: 2 आईपीएस अधिकारियों के निलंबन के बाद राज्य सरकार ने आज शाम को आईजी रैंक के कई अधिकारियों को बदल दिया है। गृह विभाग में विशेष सचिव के रूप में तैनात विकास वैभव को होमगार्ड का आईजी बनाया गया है जबकि एमआर नायक को मगध रेंज के आईजी के रूप में तैनात किया गया है। विनय कुमार को मगध रेंज के आईजी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में आईजी मुख्यालय बनाया गया है। केएस अनुपम को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है जबकि गणेश कुमार को आईजी, मुख्यालय से हटाकर आईजी वायरलेस के पद पर तैनात किया गया है। इनके अलावा एसपी रैंक के कई अधिकारियों को भी बदला गया है। कटिहार रेल एसपी संजय भारती को जबलपुर एसपी का प्रभार दिया गया है। ट्रांसफर की सूची नीचे है…