वर्ल्ड बैंक ने कहा- कोरोना संक्रमण में स्कूल बंद नहीं करें
Bharat varta desk: विश्व बैंक (World Bank) ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान स्कूल बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। वर्ल्ड बैंक के वैश्विक शिक्षा निदेशक जैमे सावेद्रा के अनुसार महामारी को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का अब कोई मतलब नहीं है। सावेद्रा की टीम शिक्षा क्षेत्र में कोविड-19 के प्रभाव पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि स्कूलों को फिर से खोलने से कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि हुई है और स्कूल सुरक्षित स्थान नहीं है। बच्चों के टीकाकरण हो जाने तक स्कूल बंद रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि इसके पीछे कोई विज्ञान नहीं है ।
वाशिंगटन से सावेद्रा ने कहा है कि स्कूल खोलने और कोरोना वायरस के प्रसार के बीच कोई संबंध नहीं है। दोनों को जोड़ने का कोई सबूत नहीं है और अब स्कूलों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है।