लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला की बेटी बनी IAS, परिवार में जश्न का माहौल
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला के घर में इस वक्त जश्न का माहौल बना हुआ है. ओमप्रकाश बिरला की छोटी बेटी अंजली बिरला ने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. अंजली का पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा में चयन हो गया है. जिससे घर में जश्न का माहौल बना हुआ है. वही बधाइयों का भी तांता लग गया है. अंजली बिरला ने अपनी सफलता का श्रेय बड़ी बहन आकांक्षा को दिया है. कहा की वह हमेशा मुझे मोटिवेट करने का काम करती थी जिसका परिणाम है कि यूपीएससी की परीक्षा में सफल हो पाई हूं. वही उसने कहा कि माता-पिता का पूर्ण सहयोग पढ़ाई के दौरान मिला है.
सोमवार को यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है जिसमें अंजली बिरला 67 वें नंबर पर है. आपको बता दें कि यूपीएससी का परिणाम 4 अगस्त को ही आ गया था, लेकिन उस दौरान 927 वैकेंसी के मुकाबले 829 परीक्षार्थी का रिजल्ट ही घोषित किया गया था. बाकी 89 अभ्यार्थियों की समेकित सूचित सोमवार को जारी की गई है.