
Bharat Varta Desk : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होगा. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ऑपरेशन से जुड़ी पल-पल की जानकारी शेयर कर रही हैं. रोहिणी ने सोमवार को एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा ‘रेडी टू रॉक एंड रोल, विश मी अ गुड लक.’ इससे पहले रोहिणी ने लोगों से लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की. इसके लिए बिहार में जगह-जगह हवन-पूजन भी हो रहे हैं.
रोहिणी आचार्य ने अस्पताल की दो तस्वीरें शेयर की हैं. लालू और रोहिणी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. रोहिणी अपने पिता लालू को एक किडनी डोनेट कर रही हैं. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आरजेडी सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट होगा. ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने सोमवार को फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘Ready to Rock and Roll, Wish Me A Good Luck’ रोहिणी के इस हौसले को देख Twitter पर लोग जमकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि लालू यादव 25 नवंबर को सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी गए थे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, ‘हम लोगों को पूरा विश्वास है कि पिता जी का ऑपरेशन सफल होगा. बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं. वह किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. सिंगापुर में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दे रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने पिता को किडनी डोनेट करने की बात कही थी.
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More