लालू के करीबी एमएलसी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का रेड
Bharat varta desk:
राजद एमएलसी और लालू प्रसाद यादव के करीबी विनोद जायसवाल के ठिकाने पर आज सुबह- सुबह आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची है। आयकर की टीम उनके पटना के बोरिंग स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची है। छापेमारी कोलकाता से आई आईटी की टीम कर रही है। राजद के विधान पार्षद शराब के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही राजद एमएलसी विनोद जायसवाल ने शराबबंदी का विरोध करते हुए कहा था कि – जब से शराबबंदी लागू हुई है तब से हजारों करोड़ रुपये बिहार सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है। इसलिए इस शराबबंदी को तत्काल खत्म कर बिहार में शराब खोल देना चाहिए। बिहार के हित मे शराबबंदी खत्म होनी चाहिए।