लद्दाख क्षेत्र में भारत ने तैनात किए ब्रह्मोस मिसाइल
आकाश और निर्भय जैसे घातक मिसाइल भी तैनात हुए
नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच लद्दाख में महीनों से भारी तनाव की स्तिथि बनी हुई है। ऐसे में दोनों देशों की सेनाएं युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए लगातार अपने सैन्य उपकरणों में इजाफा कर रही हैं।
भारतीय सेना ने 500 किलोमीटर रेंज वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल और 800 किलोमीटर की रेंज वाली निर्भय मिसाइल को भी तैयार कर लिया है। इन सभी को भारतीय सेना ने लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात कर दिया हैं।
इससे पहले पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड ने लद्दाख गतिरोध शुरू होने के बाद तिब्बत और शिनजियांग में 2,000 किमी रेंज वाली सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और हथियारों को तैनात किया था।
जिसके जवाब में अब भारतीय सेना ने ब्रह्मोस, निर्भय और आकाश को तैनात किया है।
हवा से हवा और हवा से सतह तक मार करने की क्षमता।
300 किलोग्राम के वॉरहेड वाली क्रूज मिसाइल के जरिए तिब्बत और शिनजियांग के एयरस्ट्रिप पर नजर रखने में सक्षम।
1,000 किमी की पहुंच वाली यह मिसाइल समुद्री स्किमिंग और लोइटरिंग दोनों की क्षमता रखती है।
यह मिसाइल जमीन से 100 मीटर से चार किमी के बीच उड़ान भरने में सक्षम है और टारगेट तय कर लेती है।